मुरादाबाद, मई 28 -- नगर निगम की टीम ने बुधवार को कांशीराम नगर स्थित बुद्धा पार्क के पास से अतिक्रमण हटवाया। यहां छह से अधिक लोगों ने अवैध तरीके से खानपीन स्टॉल लगाए थे। नगर निगम की टीम को देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी। गौरतलब है कि यहां पर अतिक्रमण के चलते रोजाना ही जाम के हालात बन रहे थे। मामले की जानकारी नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल तक पहुंची थी। टीम में मुख्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश गौतम, नईम हैदर, राकेश कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...