सीतापुर, जुलाई 13 -- खैराबाद, संवाददाता। खैराबाद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे से कुछ मीटर दूरी पर स्थित कांशीराम कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक नशे की हालत में चौथी मंजिल से लड़खड़ा कर नीचे गिर पड़ा। अत्यधिक चोट और खून का रिसाव होने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर कालोनी में हड़कम्प मच गया। खैराबाद की कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक छह की तीसरी मंजिल पर रहने वाला तुफैल (35) पुत्र जलील का आवास था। वह अपनी पत्नी रेशमा और दो बेटी के साथ कालोनी में ही रहता था। पड़ोसियों के मुताबिक तुफैल अत्यधिक शराब का आदी था और आए दिन नशे की हालत में घायल होकर घर पहुंचता था। शनिवार की दोपहर तुफैल की पत्नी रेशमा अपनी बेटी की दवा लेने खैराबाद कस्बे की ओर गई हुई थी। इसी दौरान लगभग तीन बजे तुफैल अत्यधिक शराब पीकर नशे की हालत में कालोनी...