हमीरपुर, नवम्बर 15 -- हमीरपुर। शहर के कांशीराम कॉलोनी में एक युवक की यहां के बाशिंदों ने पिटाई कर दी। आरोप है कि उक्त युवक कॉलोनी में किसी लड़की से मिलने आया था। पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। वायरल वीडियो की आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। पुलिस के मुताबिक घटना 13 नवंबर की है। दिन में सूचना मिली कि एक युवक संदिग्धावस्था में कॉलोनी में पकड़ा गया है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। कोतवाल राकेश कुमार का कहना है कि स्थानीय नागरिकों से पूछताछ के दौरान पता चला कि अमन शहीद मोहल्ले का रोहित वर्मा अपनी नानी के घर कॉलोनी पर आया हुआ था। इसी दौरान उसकी बहन की सहेली किसी कार्य से उनके घर आई थी, जिसे देखकर स्थानीय लोगों को गलतफहमी हुई और उन्होंने युवक को रोक-टोक की। इस पर रोहित विवाद करने लगा।...