लखनऊ, अक्टूबर 31 -- बिना पानी 1800 परिवारों में हाहाकार जलकल विभाग की लापरवाही से बढ़ा संकट लखनऊ। प्रमुख संवाददाता पारा की नई कांशीराम कॉलोनी के करीब 1800 परिवार पिछले पांच दिनों से पानी को तरस रहे हैं। कॉलोनी की टंकी और ट्यूबवेल खराब होने से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके बावजूद जलकल विभाग की टीम अब तक मरम्मत नहीं करा सकी है। लोगों को मजबूरी में पानी खरीदकर लाना पड़ रहा है। गरीब, दिव्यांग और बुजुर्ग महिलाएं चार मंजिला इमारत में बाल्टियों से पानी ढोने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार को जलकल विभाग के जोन-6 के जूनियर इंजीनियर कुलदीप के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जेई कुलदीप न तो कॉल उठाते हैं और न ही मौके पर पहुंचकर समस्या सुलझाते हैं। इंजीनियर पर भ्रष्टाचार के आरोप निवासियों का कहना है कि जलक...