मथुरा, जून 24 -- टाउनशिप के समीप स्थित काशीराम कॉलोनी निवासी युवक गले में फंदा लगाये पंखे से लटका मिला। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कोयला अलीपुर, रिफाइनरी निवासी अनिल (28) वर्तमान में कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 34 / एस/चार में परिवार के साथ रहा था। मृतक के दो बच्चे हैं। परिजनों ने बताया कि अनिल की पत्नी टाउनशिप क्षेत्र के पास ब्यूटी पार्लर चलाती है। वह करीब 20 दिन पहले दोनों बच्चों के साथ मायके चली गई थी। अनिल गांव में मां के पास खाना खाने जाता था। सोमवार सुबह जब वह गांव नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। भाई ने अनिल का फोन मिलाया। फोन न उठने पर भाई ने कॉलोनी निवासी पड़ोसी से अनिल की जानकारी की। बताते हैं कि युवक ने बताया कि दरवाजा बंद है और सुबह से ...