अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने बुधवार को कांशीराम कालोनी जीटी रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना वसूल किया। अभियान सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के नेतृत्व में सुबह दस बजे से अभियान शुरू हुआ। नगर निगम की टीम ने मुख्य मार्ग पर सड़क, फुटपाथ और नालों पर बने अतिक्रमण हटाया। कई अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूला गया तथा दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि लगातार समाचार पत्रों और मुनादी के माध्यम से लोगों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके मुख्य मार्गों और बाजारों में लोग सड़क व नालों पर कब्जा जमाए हुए हैं, जिससे यातायात और जलनिकासी दोनों प्रभावित होते हैं। अगले 72 घंटों में श...