हमीरपुर, नवम्बर 3 -- हमीरपुर। शहरी कांशीराम कॉलोनी के 34 आवासों में अवैध रूप से काबिज लोगों से आवास खाली कराने को लेकर सोमवार को डूडा और नगर पालिका ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। पुलिस फोर्स के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी अवैध रूप से काबिज लोगों को पहले ही नोटिसें जारी की गई थी। पहले दिन 10 आवासों के ताले तोड़कर उन पर कब्जा किया गया है। इस कार्रवाई से अवैध रूप से आवासों में काबिज लोगों में हड़कंप मचा रहा। बता दें कि कांशीराम कॉलोनी में कुल 432 भवन हैं, जो वर्ष 2009-10 में लाभार्थियों को आवंटित किए गए थे। लेकिन भवनों के आवंटन के संबंध में डीएम सहित विभिन्न स्तरों से कार्यालय में समय-समय पर अपात्रों को लाभान्वित किए जाने की शिकायतें भी आती रहीं। जिस पर एडीएम/परियोजना निदेशक ने सदर नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में चार संयुक्त टीमो...