हमीरपुर, नवम्बर 27 -- मौदहा, संवाददाता। खंड शिक्षाधिकारी ने गुरुवार को नवीन कंपोजिट विद्यालय कांशीराम कॉलोनी का औचक निरीक्षण कर विद्यालय भवन में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और कमियों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। खंड शिक्षाधिकारी सुशील कमल ने कांशीराम कॉलोनी स्थित कंजोपिट विद्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शाहिद सिद्दीकी को मौखिक आदेश देते हुए विद्यालय नवीन भवन में चलाने के निर्देश दिए। कांशीराम कॉलोनी में 61 छात्र-छात्राओं का नामांकन है, जिसमें दो विद्यालयों के बच्चे मर्ज किए गए हैं। उनका पठन-पाठन एक अध्यापक की जिम्मेदारी के हवाले एक से पांच तक के छात्रों को मध्यान्ह भोजन व पठन-पाठन का कार्य कराया जा रहा है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया लगभग एक वर्ष पूर्व नवीन भव...