बिजनौर, अक्टूबर 9 -- मान्यवर कांशीराम का सपना था, कि देश में बहुजन समाज शासक हो। यह सपना साकार करना है। उक्त विचार आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किए। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर इन्दिरा बाल भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा के मुख्य अतिथि चन्द्रशेखर आजाद ने सभी को कांशीराम के सपने को साकार करने का संकल्प दिलाते हुए कहा, कि कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ाना है। कांशीराम के बताए मार्ग पर चलकर 2027 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनानी है। जिलाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि रोहित सागर, ओमपाल बालियान, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राणा, खुर्शीद मंसूरी, शहजाद चेयरमैन, ललित आजाद आदि समेत ब...