लखनऊ, अक्टूबर 9 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में डा. भीमराव अंबेडकर, कांशीराम, नेताजी, डा. राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण के बताए रास्ते को अपना कर पीडीए को मजबूत करना है। सामाजिक न्याय की लड़ाई को और मजबूत करके सामाजिक न्याय राज की स्थापना के लिए पीडीए की सरकार बनाना है। समाजवादी पार्टी मुख्यालय सहित प्रदेश के सभी जिलों में गुरुवार को बहुजन नेता कांशीराम की पुण्यतिथि मनाई गई। समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के डा. राममनोहर लोहिया सभागार में डा. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के चित्रों पर अखिलेश यादव ने माल्यार्पण कर नमन किया। बौद्ध भंतेगणों ने भगवान बुद्ध की प्रार्थना की और आरती उतारी। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि हम लोग लगातार इसी तरह से काम करते रहेंगे। आने वाले सम...