मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- नगर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काशीपुर रोड स्थित अंबेडकर पार्क पर गुरुवार को एकत्र होकर बहुजन समाज चार्ज, बामसेफ व डी.एस.-4 के संस्थापक तथा बहुजन आंदोलन के महानायक कांशीराम जी के 19वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। नगर के बसपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. रामपाल सिंह गौतम के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान कांशीराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कांशीराम जी ने अपने संघर्षों से वंचित, शोषित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज को एकजुट कर राजनीतिक शक्ति में परिवर्तित किया। कार्यक्रम में डॉ. रामपाल सिंह गौतम, अचल कुमार, राकेश सागर, रोहित सागर, ईश्वर सागर, अजय कुमार, धर्मेंद्र कु...