संभल, अक्टूबर 10 -- बहुजन समाज के महान नायक कांशीराम के महापरिनिर्वाण दिवस पर गुरुवार को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में कांशीराम के जीवन, उनके संघर्ष और बहुजन समाज को संगठित करने में दिए गए योगदान पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि कांशीराम ने अपना संपूर्ण जीवन समाज के वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित किया। सभा में जिले की चारों विधानसभाओं के भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सभी विंग्स के जिलाध्यक्ष एवं भाईचारा कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा में सभी ने कांशीराम के आदर्शों पर चलने और उनके मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उस्म...