बोकारो, अक्टूबर 10 -- भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वावधान में बहुजन आंदोलन के महानायक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कांशीराम साहब ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लडाई को समर्पित कर दिया। आज उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। भीम आर्मी भी उनके बताए रास्ते पर काम कर रही है। भीम आर्मी हमेशा ही शोषित पीड़ित के आवाज को मजबूती के साथ उठाती है। भीम आर्मी के संस्थापक सह सांसद एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद भी लोकसभा के सदन मे बहुत ही मजबूती के साथ कमजोर लोगों की अवाज उठाते हैं। इस कार्यक्रम में शंभू कुमार,राजु कुमार, शंकर कालिंदी,अनिल कालिंदी, मुकेश कालिंदी, सुरज कुमार, जीतु कुमार, रंजीत आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...