बोकारो, अक्टूबर 10 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया बैंक मोड़ स्थित अम्बेडकर समिति परिसर में गुरुवार को कांशीराम की पुण्यतिथि श्रद्धा-सम्मान के साथ मनाई गई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायिका बबीता देवी ने कहा कि कांशीराम जी ने अपने जीवन को समाज सेवा और समानता के लिए समर्पित किया। उनकी सोच और विचारधारा हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। समाज तभी प्रगति कर सकता है जब उसमें सबको समान अवसर मिले। यह आयोजन अम्बेडकर समिति गोमिया के तत्वावधान में किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य कांशीराम के आदर्शों, संघर्षों और सामाजिक न्याय की दिशा में उनके योगदान को स्मरण करना था। वक्ताओं ने कहा कि कांशीराम ने समाज के वंचित और शोषित वर्गों के हक और सम्मान के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने समाज को संगठित करने का जो संदेश दिया, वह आज भी प्रेरणा का स्रोत है। विधायक प्रतिनिध...