देवरिया, सितम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी की मण्डल स्तरीय बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में पार्टी के मुख्य मण्डल प्रभारी शमसुद्दीन राइन के अध्यक्षता में हुई। जिसमें 9 अक्टूबर को पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में आयोजित होने वाली महारैली के तैयारियों पर चर्चा की गई। पार्टी के मुख्य मंडल प्रभारी गयाचरन दिनकर ने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन- जन पहुंचाने की जरूरत है। पार्टी के संस्थापक का 9 अक्टूबर को लखनऊ में कांशीराम स्मारक स्थल पर पुण्यतिथि कार्यक्रम के लिए महारैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के रैली में शामिल होने की जरूरत है। बसपा जिलाध्यक्ष ई.अम्बरीश कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर 2027 के चुनाव के लिए पुरी तरह से जुट जाएं। बूथ स्तर से लेकर से...