संभल, सितम्बर 18 -- बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक गुरुवार को कुरकावली गांव में आयोजित की गई। जिसमें कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में आयोजित होने वाली विशाल रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने पर बल दिया गया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रभारी व मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद जाफर मलिक ने कहा कि 9 अक्टूबर को होने वाली कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में जाना है। बसों के लिए प्वाइंट बना ले चार पहिया वाहनों की भी सूची बना लें। इस दौरान मंडल प्रभारी संसार सिंह, हरद्वारीलाल गौतम, जिलाप्रभारी कुंवरपाल सिंह, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, फिरोज मलिक, रामबहादुर सिंह, संजय गौतम, मदनपाल सिंह, जसवीर सिंह, आरिफ मलिक, प्रेमपाल, ब्रह्मपाल, दिनेश कुमार, रजनीश, यासीन, इकबाल, रविशंकर भारती, जगरुप आ...