लखनऊ, नवम्बर 2 -- पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने रविवार को बसपा प्रमुख मायावती पर भाजपा की मदद का आरोप लगाया है। वीवीआईपी गेस्ट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती की रैली का मकसद बिहार में भाजपा की मदद करना था। उन्होंने कहा कि यूपी में तो बसपा भाजपा की मदद कर ही रही थी और अब बिहार में भी मदद करने में जुट गई है। दलित, ओबीसी, माइनॉरिटीज एवं आदिवासी संगठनों के परिसंघ (डोमा) के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज ने कहा कि हाल ही में मायावती ने मुसलमानों को बसपा से जोड़ने की बात कही है। हालांकि सच यह है कि भाजपा से उनके अच्छे संबंध होने की वजह से वह जेल में बंद उमर खालिद, शरजील इमाम, मीरान हैदर और गुलफिशा फातिमा की जमानत पर एक भी शब्द नहीं बोलतीं। वह दलित आईपीएस वाई.पूरन कुम...