संतकबीरनगर, मई 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर के कांशीराम कालोनी में एक दो नहीं अपितु 11 हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। कड़ाके की धूप में लोग पानी के लिए परेशान हैं और इस कालोनी के लोग पानी के लिए परेशान हैं। कालोनी के जिम्मेदार इस हैंडपंप को बनवाने में तनिक भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इसकी वजह से यहां के नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में एक हजार आवास वाली इस कालोनी का निर्माण एक वाटर हेड टैंक है। इसके अलावा यहां पर लगभग डेढ़ दर्जन हैंडपंप लगवाए गए। 20 सालों के अंदर एक-एक करके हैंडपंप खराब होते गए। वर्तमान में एक दो नहीं अपितु 11 हैंडपंप खराब हैं। इन हैंडपंप पर पानी पीने के लिए बूंद भर पानी नहीं आता है। ले-दे करके केवल ओवरहेड वाटर टैंक का सहारा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि टैंक से ...