बदायूं, नवम्बर 26 -- अलापुर, संवाददाता। आर्थिक तंगी से होने वाली कलह के चलते ककराला के काशीराम कालोनी स्थित एक घर की किचन में युवक ने फंदे से लटकर खुदकशी कर ली। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी फंदा लगाने यानि हेंगिंग से मौत होना पाया गया है। मामला अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला स्थित काशीराम कॉलोनी का है। यहां रहने वाले छोटे के 19 वर्षीय बेटे आरान ने घर के किचन में जाकर फंदा लगाकर जान दे दी। वह ऐसा कदम क्यों उठा गया, इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं है। बताया जाता है आरान मजदूरी करता था। उसे मजदूरी भी रोज नहीं मिल पाती थी। जिसके चलते आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। शादी के बाद उसके संतान नहीं हुई इन्हीं बातों से न केवल वह परे...