उरई, नवम्बर 28 -- कालपी। संवाददाता 15 वर्ष पूर्व र्निमित कांशीराम कालोनी आलमपुर कालपी में संचालित मल्टीस्टोरी बिल्डिंग निवास करने वाले वृद्ध, महिलाओं तथा नन्हे-मुन्ने बच्चों के जीवन को खतरनाक जंगली जानवरों के खतरे से बचाने के लिए बाउण्ड्री बाल,गेट र्निमाण तथा स्वीकृत पुलिस चौकी, राशन दुकान की स्थापना करने की मांग नागरिकों ने उठाई है। कालोनी के बाशिंदों ने बताया कि काशीराम कॉलोनी के समीप हजारों एकड़ में फैले कालपी के भयानक जंगलों में हिंसक जंगली जानवर सूअर, सियार लकड़बग्घा, वनरोज के अलावा बदमाशों का विचरण होता था। करीब 15 वर्षों पूर्व कालपी के आलमपुर क्षेत्र में लगभग 744 आवासों की मान्यवर कांशीराम कालोनियों के अलावा मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में विद्यालय जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ते हैं, उसका र्निमाण गरीबों के लिए कराया गया। कालोनी में स...