एटा, सितम्बर 22 -- व्यापार के नाम पर साइबर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को कोतवाली देहात पुलिस, साइबर क्राइम थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पकड़ा। इनके कब्जे से तीन मोबाइल, पांच सिम, एक बैंक पासबुक, एक एटीएम, 1500 रूपये नगद बरामद हुए। कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया है। कोतवाली देहात में एएसपी अपराध योगेन्द्र सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि महाराष्ट्र में एक व्यापारी के साथ साइबर ठगी की गई थी। जानकारी मिली कि साइबर ठगी करने वाले जिले में रहकर ठगी का काम कर रहे है। जानकारी पर कोतवाली देहात पुलिस, साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू की। कार्रवाई करते हुए चंदनप्रताप सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी सीडे चकरपुर थाना राजेपुर जिला फर्रुखाबाद हाल निवासी आरटीओ कार्यालय के पास कांशीराम कालोनी, जनसेवा केन्द्र संचालक ल...