शामली, जून 26 -- पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यकों की समस्याओं के समाधान एवं एकता के लिए समाजवादी पीडीए पंचायत कांशीराम कालोनी,झिंझाना में आयोजित की गई। समाजवादी अनुसूचित प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष सलेक चंद के नेतृत्व में लगी इस पंचायत में कांशीराम आवास में रह रहे दलितों एवं पिछड़ों ने भाजपा सरकार में महंगाई एवं बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। कांशीराम कालोनी की निवासी मुनेश कश्यप ने बताया कि कालोनी के सभी हैंडपंप खराब है,छोटी रानी ने बताया कि कालोनी में सफाई का कोई प्रबंध नहीं है। रविता, ममतेस ने कालोनी में प्रशासन की लापरवाही तथा रंगाई पुताई न होने की शिकायत की। राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कांशीराम कालोनी की समस्याओं को ज़िला प्रशासन के समक्ष उठाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...