अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एडीए द्वारा कांशीराम आवास हटाए गए अवैध कब्जे के मामले में लोगों ने सोमवार को एडीए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता आगा यूनुस के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने कहा कि वह सभी बेघर हो चुके हैं, उनकी छत छिन गई। इस पर एडीए वीसी ने आश्वासन दिया कि फ्लैट की कीमत देने पर इन लोगों को आवंटन किया जाएगा। प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि कांशीराम आवास से 28 नवंबर को 78 परिवारो को एडीए ने घरो से सामान निकालकर गरीब परिवारो को बेघर कर फ्लैट मे ताले डालकर अपने कब्जे मे ले लिया था। बेघर परिवार फ्लैट के सामने सडक पर सामान लेकर तीन दिन तक पडे रहे और कई नेताओ से मदद मांगी। लेकिन कही से कोई मदद न मिलने पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जरीना आगा से संपर्क किया। 31 अक्टूबर को डीएम कार्यालय पर भी प्रदर्शन क...