प्रयागराज, जून 27 -- देवघाट झलवा में बनी कांशीराम आवास योजना में 95 मकान मालिकों की मिल्कियत निरस्त कर दी गई है। पिछले दिनों एसडीएम सदर की टीम ने जब मौका मुआयना किया था तो पाया गया कि मकान में वो लोग नहीं रहते, जिन्हें आवंटित किया गया है। मकान किराए पर दिया गया है। जिसके बाद डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की जा रही है। डीएम की जनसुनवाई में कुछ महीने पहले एक गरीब महिला आई, जिसने आवास के लिए गुहार लगाई। महिला ने अफसर को बताया कि उनके पास जमीन भी नहीं है। इस पर डीएम ने कांशीराम आवास योजना का सर्वे करने के लिए एसडीएम सदर अभिषेक सिंह को निर्देश दिया था। एसडीएम ने कुल 34 ब्लॉकों में 512 मकानों का निरीक्षण किया तो पाया गया 95 मकान ऐसे थे, जिसे मूल मकान मालिकों ने किराए पर उठा दिया था। नियमानुसार मकान गरीबों को दिया जाता है...