देवरिया, जुलाई 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। कांशीराम गरीब शहरी आवास योजना के तहत शहर के तीन जगहों पर बने 1092 आवासों के आवंटियों की जांच जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) द्वारा कराया जा रहा है। इससे फर्जी आवंटियों का पता लगाया जाएगा, साथ ही कितने आवास खाली व जर्जर हालत में पड़े हैं इसकी भी जांच की जाएगी। आवासों के जांच के लिए टीमें लगा दी गईं हैं, जांच के करने के बाद टीम परियोजना अधिकारी को अपना रिपोर्ट सौपेगी। वर्ष 2007 में बसपा की सरकार बनने के बाद कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना लागू हुई और इसके तहत 2009-10 में शहर में तीन जगहों पर तील मंजिला आवासों का निर्माण कराया गया। जिसमें देवरिया- गोरखपुर ओवर ब्रिज के पास 168, मेहड़ा बाहर स्थित 660 व पुलिस लाइंस के पास 264 आवास स्थित हैं। इन आवासों में बहुत से आवंटी अपने नाम पर आवास आवंटन कराकर किराए ...