सुल्तानपुर, नवम्बर 5 -- सुलतानपुर, संवाददाता। शहर के कांशीराम आवास विकास कॉलोनी में अवैध कब्जा कर बिजली चोरी करने, लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने और घर में घुसकर पिटाई करने के मामले में एससी एसटी की विशेष कोर्ट ने पांच महिलाओं समेत सात आरोपियों पर मुकदमा चलाने का आदेश दिया है। कॉलोनी के ही निवासी समाज सेवी पप्पू करी ने अधिवक्ता सिद्धार्थ विद्रोही के जरिए याचिका दाखिल कर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी। याचिका में अंजू वर्मा पत्नी अनूप, आशा देवी पत्नी अशोक गौड़, बबिता पत्नी दिनेश, अन्नू, मीना देवी पत्नी किशन, अजय कुमार पुत्र राम प्रकाश और दो अन्य आरोपी हैं। अधिवक्ता सिद्धार्थ विद्रोही के अनुसार आरोपी लोगों को तरह-तरह के जाल में फंसाकर ठगने का काम करते हैं और दूसरों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर धन वसूली कर समझौता कर लेते हैं। पप्पू का...