संभल, फरवरी 14 -- शहर के मोहल्ला नखासा सेन्ट्रल बेयर हाउस के पास कांशीराम शहरी आवास योजना के तहत शहरी गरीब जरूरतमंदों के लिए 108 आवासों का निर्माण बसपा सरकार में कराया गया था। इनका अभी तक पात्रों को आवंटन नहीं किया जा सका है। जबकि इस पर कई बार लोग अवैध कब्जा कर चुके हैं। एक बार फिर इन पर लोगों ने अवैध कब्जा करना शुरू कर दिया है। बसपा सरकार में करोड़ों रुपयों की लागत से कांशीराम आवास के 108 आवास बनाए गए थे। इन में मूलभूत सुविधाओं पानी, बिजली पेंट धनराशि स्वीकृत न होने की वजह प्रबंध नहीं हो सका। जब तक धनराशि स्वीकृत होती, तब तक बसपा सरकार सत्ता से विदा हो गई। इसके बाद की सरकारों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। यहीं कारण वर्षों बीत गए, लेकिन इन आवासों का आवंटन नहीं हो पाया है। पिछले दिनों में बगैर आंवटन के चलते दर्जनों दबंग लोगों ने आवासों पर अ...