वाराणसी, मार्च 1 -- वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने आज कांशीराम आवासीय योजना के पार्कों और सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवासीय क्षेत्रों, अधिकारी कॉलोनी, पत्रकारपुरम के ब्लॉक ए और बी, कांशीराम पार्क फेज-1 और फेज-2 के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि पार्कों और सड़कों की हालत काफी खराब है, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए। साथ ही पार्कों के भी जीर्णोद्धार का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...