आगरा, नवम्बर 30 -- शहर के ततारपुर स्थित कांशीराम आवासी कॉलोनी के वाशिंदे इन दिनों पेयजल की समस्या से झेल रहे हैं। पाइप लाइन लीकेज होने एवं लोगों के गटर चौक होने के कारण गंदा पानी लीकेज के सहारे लोगों की घरों में लगी टोटियों तक पहुंच रहा है। इससे लोगों परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि नाली निर्माण के दौरान पाइप लीकेज हुई थी। जिसे सही नहीं कराया गया है। लगभग 60 घर पेयजल की समस्या से झेल रहे हैं। ऐसे में हैंडपंप उनका सहारा बने हैं। कांशीराम आवासी कॉलोनी के सेक्टर ब्लॉक नंबर 55, 53 54 और में रह रहे लोग पेयजल की समस्या से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि घरों पर जो पानी की सप्लाई लगी है उसमें लीकेज होने के कारण गटर का गंदा बदबूदार पानी आ रहा है। इससे लोगों के सामने पीने के पानी से लेकर बर्तन धोने, नहाने अन्य कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ ...