शामली, जुलाई 23 -- शहर में लगे कांवड़ सेवा शिविरों में सावन मास की शिवरात्रि के साथ ही समापन हो गया। कांवड़ सेवा शिविरों में सराहनीय कार्य करने वाले सेवादारों, बच्चों, चिकित्सकों, समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। पिछले 11 जुलाई से शहर में चल रहे दर्जनों कांवड़ सेवा शिविरों का शिवरात्रि पर जलाभिषेक के साथ ही समापन हो गया। शहर के कैराना रोड़ स्थित ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल के कांवड़ सेवा शिविर का देर रात महाआरती के साथ समापन हुआ, जिसके यजमान समाजसेवी कुशांक चौहान व डा. जनेश्वर चौहान रहे। शिविर में लगे मेडिकल कैंप में 6 हजार कांवड़ियों को प्राथमिक उपचार, 10 हजार को भोजन और तीन हजार से अधिक कांवड़ियों की आधुनिक मशीनों से पैरों की मालिश कराई गई। शिविर में भाग लेने वाले सभी चिकित्सकों की टीम, बच्चों व सेवादारों को सम्मानित किया गया। शिविर में पांच व...