शामली, जुलाई 23 -- कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस की शिथिलता के चलते वाहन चोरों का आतंक छाया रहा। चोरों ने कांवड़ सेवा शिविरों व अलग-अलग स्थानों से आधा दर्जन बाइकों को चोरी कर लिया। स्थानीय लोगों ने तो बाईक चोरी की पुलिस से शिकायत की, लेकिन अधिकतर कांवड़िए दूर दराज के होने के कारण बिना शिकायत के ही चले गए। कांवड़ यात्रा के दौरान जहां लोग अपने श्रद्धा और भक्ति भावना के साथ हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे है। वही दूसरी ओर चोर भी कांवड़ सेवा शिविरों में सक्रिये हो गए है। चोरों ने पिछले तीन दिनों में शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरों की वारदात को अंजाम दिया है। सबसे पहले शहर के हनुमान धाम से रेलपार निवासी सूरज की बाईक को चोरी कर लिया गया। चोर पुलिस के सामने से ही बाइक चोरी कर ले गए। देर रात्रि शहर के कैराना रोड़ स्थित श्री गुलजारी वाला शिव मंदिर क...