शामली, जुलाई 19 -- कांवड यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर लगे कांवड़ सेवा शिविरों में भगवान शिव के भक्तों की सेवा में हर कोई लगा है। शिविरों में कही मेडिकल सुविधा तो कही भोजन, विश्राम के साथ साथ आधुनिक मशीनों से कांवड़ियों के पैरों की मालिश की जा रही हे। शामली में पहुंचे शिवभक्त सेवाभाव को देख भावविभोर है। शामली शहर में करीब एक दर्जन से अधिक कांवड़ सेवा शिविर लगे है, जहां कांवडियों की सेवा लगातार की जा रही है। शहर के कैराना रोड़ स्थित ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल के कांवड़ सेवा शिविर में कांवडियों की सेवा में चिकित्सकों की टीम के साथ साथ हॉस्पिटल का स्टाफ लगा है। प्रमुख समाजसेवी कुशांक चौहान ने कांवड़ सेवा शिविर में कांवड़ियों की सेवा की। आधुनिक मशीनों से थके हारे कांवड़ियों के पैरों की मसाज की जा रही है। कैंप में गढी चावल, आलू पुरी, मिक्स वेज, सादी ...