सहारनपुर, जुलाई 22 -- देवबंद त्रिवेणी चीनी मिल की ओर से देवबंद-मंगलौर मार्ग स्थित दुगचाड़ी और पुलिस चौकी के निकट में कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया। वहीं एए एजुकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में भी शिव भक्त भोलो को फल एवं कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया गया। कांवड़ सेवा शिविर उद्घाटन उप गन्ना आयुक्त डॉ. ओपी सिंह ने फीता काटकर किया। उप गन्ना आयुक्त ने कहा कि शिविर का उद्देश्य एक ओर जहां तीर्थ मार्ग से गुजरने वाले कांवड़ यात्रियों को शीतल जल, जलपान, प्राथमिक चिकित्सा एवं विश्राम जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा है, वहीं दूसरी ओर गन्ना किसानों के लिए सेवा एवं सहयोग भाव को बढ़ावा देना भी आयोजन का महत्तवपूर्ण पहलू रहा है। इस दौरान मिल अधिकारियों ने हरिद्वार से कांवड़ में पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्तों को फलों और फ्रूटी का वितरण भी किया। इस दौ...