मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- मीरापुर की प्रजापति धर्मशाला में लगे कांवड़ सेवा शिविर में मंगलवार की शाम से आराम के लिए रुके हुए एक कांवड़िए की मौत हो गयी। बुधवार की सुबह मृत मिले कांवड़िए की मौत से शिविर संचालकों में हड़कम्प मच गया। कावंड़िये की मौत ह्रदय गति रुकने से होने की बताई जताई जा रही है। मीरापुर थानाक्षेत्र के गांव कासमपुर तुल्हेड़ी निवासी हरिकिशन पुत्र बलवंत (50वर्ष) हरिद्वार कांवड़ लेने गया था। हरिद्वार से गंगाजल लेकर रामराज के फिरोजपुर महादेव मंदिर के लिए जा रहा था। मंगलवार की शाम कांवड़िया हरिकिशन मीरापुर की प्रजापति धर्मशाला में विश्राम के लिए रुका था। बुधवार की सुबह सवेरा सफाई कर रहे कर्मचारियों ने कांवड़िए हरिकिशन को सोता हुआ समझकर उसे जगाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठा। शिविर में सेवा करने वाले अन्य लोग भी वहां आ गए और उसे जगाने का प्...