मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरनगर। सावन मास की कांवड़ यात्रा में शिवा भक्तों की सेवा के लिए कांवड़ सेवा शिविर का भव्य शुभारंभ मंगलवार को महाराष्ट्र के नासिक से पधारे अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा के संरक्षक जगतगुरु स्वामी माधवानंद सरस्वती महाराज द्वारा किया गया। उनके साथ सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया तथा राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी मनीष चौधरी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा, अखिल भारत हिंदू महासभा तथा हिंदू महासभा जनकल्याण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में संचालित कांवड़ सेवा शिविर का मेरठ रोड पर डीएम आवास के समक्ष शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर फीता काटकर अतिथियों ने कावड़ सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया। इस दौरान जगतगुरु माधवानंद महाराज ने कहा कि कावड़ यात्रा में सेवा करना सौभाग्य की बात ...