हापुड़, जुलाई 22 -- ब्रजघाट कांवड़ यात्रा से लौट रहे एक शिवभक्त को अचानक रास्ते में दौरा पड़ गया। जिसको पुलिस ने तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया और उसकी जान बचाई। मुरादाबाद निवासी संजय अपने साथियोंके साथ रविवार को जल लेने के लिए रविवार को ब्रजघाट आया था। गंगा घाट पर यात्रा के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना देर किए संजय को एंबुलेंस से गढ़ सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद इंजेक्शन लगाए गए। कुछ देर में शिवभक्त को होश आ गया। चिकित्सकों ने बताया कि शिवभक्त को गर्मी और थकावट के कारण दौरा पड़ा था। पुलिस ने संजय के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। परिजन ब्रजघाट पहुंचे और संजय को अपने साथ घर ले गए। गनीमत रही कि समय ...