बागपत, जुलाई 19 -- नांगलौई दिल्ली से कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे शिवभक्तों की बाइक यमुना पुल पर कुत्ते से टकरा गई। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। उस पर सवार दोनों शिवभक्त कांवड़ियां घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका आरोप है कि उनकी जेब से किसी ने 4800 रुपये चोरी कर लिए। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की है। नांगलौई दिल्ली का रहने वाला विपिन अपने साथी किशोर के साथ हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहा था। बताया कि जैसे ही उनकी बाइक निवाडा चेकपोस्ट के पास यमुना पुल पर पहुंची, तो बाइक के सामने अचानक से कुत्ता आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में दोनों शिवभक्त कांवड़ियां घायल हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने...