बागपत, जुलाई 22 -- हरिद्वार कावड़ लेने गए पति के लिए घर में जमीन पर सो महिला की सांप के काटने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर कावड़ लेने गया पति बीच रास्ते से वापस आया। परिजनों ने महिला को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया वहां से वे महिला को शामली के एक गांव में झाड़फूंक करने वाले के पास ले गए। जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। मृत महिला का शामली जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। गांव में शव सब पहुंचने पर अंतिम संस्कार किया गया। सरोरा गांव निवासी गौरव ने बताया कि उसका बड़ा भाई कुलदीप हरिद्वार कावड़ लेने गया हुआ थे। शनिवार को भाभी सत्तो घर में पति के कांवड लेने जाने के चलते अंदर जमीन पर सो रही थी। रात में करीब 11 बजे सोते हुए सत्तो को सांप ने काट लिया जिसके बाद परिजन व ग्रामीण महिला को मेरठ के निजी अस्पताल में ले गए जहां से चिकित्सकों ने उ...