फरीदाबाद, जुलाई 10 -- फरीदाबाद। शुक्रवार से सावन माह शुरू होने जा रहा है। सावन में कांवड़ यात्रा शुरू हो जाती है। पुलिस प्रशासन ने कालिंदी कुंज रोड को कांवड़ रूट तय किया है, लेकिन जिस रूट से कांवड़ यात्री गुजरेंगे, वहां कचरे के ढेर लगे हुए हैं। वहीं कई जगह गडढे भी हैं। पुलिस और प्रशासन ने बुधवार को कांवड़ यात्रा के लिए इस बार भी कालिंदी कुंज रोड को कांवड़ यात्रा के लिए कालिंदी कुंज रोड को तय कर दिया था। दिल्ली से आकर फरीदाबाद और पलवल की ओर जाने वाले कांवड़िए इस रोड पर ही चलेंगे। लेकिन, इस रोड पर सबसे बड़ी समस्या गंदगी की है। यहां पर जगह-जगह कचरा और मलबा डला हुआ है। अज्ञात लोग यहां पर हर रोज कचरा डाल जाते हैं। मवई पुल से लेकर आईएमटी सोतई पुल तक गंदगी का ज्यादा जमघट है। यही नहीं आईएमटी के दोनों पुलों के बीच कांलिदी कुंज रोड के किनारे अज्ञात लोग औद...