बिजनौर, जुलाई 5 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने एसपी अभिषेक झा के साथ कांवड़ रूट का जायजा लिया। डीएम बिजनौर के मुरादाबाद मार्ग नूरपुर ,हल्दौर और नहटौर का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि कावड़ यात्रा को पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करना सुनिश्चित करें। शनिवार को निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने कहा कि मुख्य मार्गों एवं स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और एआई कैमरों को स्थापित कर सतत निगरानी के लिए उसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने की व्यवस्था भी करें। उन्होंने बिजली, नगर निकाय, स्वास्थ्य, सड़क, वन, खाद्य सुरक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि श्रवण कावड़ यात्रा को सकुशल, सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए उनके द्वारा दिए गए निर्...