औरैया, जुलाई 29 -- औरैया, संवाददाता। सावन की डाक कांवड़ यात्रा आस्था और उमंग के बीच उस वक्त शोक में बदल गई, जब लौटते समय एक युवक की अचानक मौत हो गई। डाक कांवड़ लेकर चार किलोमीटर दौड़ने के बाद वह बाइक पर बैठा ही था कि बेहोश होकर गिर पड़ा। अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से गांव में कोहराम मच गया। अछल्दा थाना क्षेत्र के छछूंद गांव निवासी 18 वर्षीय विष्णु कश्यप रविवार शाम अपने भाइयों और गांव के अन्य 13 लोगों के साथ सिंगिरामपुर से डाक कांवड़ लेने गया था। लौटते समय वह चार किलोमीटर तक कांवड़ दौड़ते हुए ले गया और फिर अपने आगे चल रहे साथी को सौंप दी। इसके बाद वह एक दोस्त की मोटरसाइकिल पर बैठा, लेकिन कुछ ही कदम चलने के बाद अचेत होकर गिर पड़ा। साथियों ने उसे तुरंत गुरसहायगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घ...