अलीगढ़, जून 27 -- कांवड़ यात्रा से पूर्व सभी प्रमुख मार्गों को करा दें गड्ढामुक्त कमिश्नर ने मंडलीय विकास कार्यों की बैठक में दिए निर्देश नई सड़कों के निर्माण में अलीगढ़, एटा, कासगंज और हाथरस की प्रगति धीमी फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमें अलीगढ़, एटा, कासगंज और हाथरस जनपदों की विकास परियोजनाओं, कानून व्यवस्था, राजस्व संग्रह और जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कमिश्नर ने चारों जनपदों के डीएम, सीडीओ को कांवड़ यात्रा से पूर्व सभी प्रमुख मार्गों को गड्ढ़ा मुक्त कराए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए उन्हें समय...