बिजनौर, जून 26 -- डीएम जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश दिए कि ब्लैक स्पॉट सहित सभी एक्सीडेंटल स्थानों पर एक्सीडेंट रोकने के लिए सभी आवश्यक प्रयास और उपाय किए जाएं । डीएम ने गुरुवार को कावड़ यात्रा की दृष्टिगत एनएचआई के अधिकारियों निर्देश दिए कि हाईवे पर शेष रह गए कट को उनको तत्काल बंद करना सुनिश्चित करें जिससे कि कोई भी अप्रिय घटना न होने पाए। साथी उन्होंने निर्देश दिए कि कावड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी कावड़ यात्रा मार्गो को पूर्ण रूप से गड्ढा मुक्त करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस एवं संभागीय परिवर्तन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संयुक्त रूप से ई-रिक्शाओं की जांच करें और जो ई रिक्शा बिना पंजीकरण के संचालित पाई जाए उसे सीज करना सुनिश्चित करें। इसी ...