बरेली, जून 21 -- डीएम ने श्रावण मास से पहले निर्माणाधीन सड़कों को पूरा करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए हैं। ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। शुक्रवार को डीएम अविनाश सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग की। मीटिंग में ब्लैक स्पॉटस को ठीक करने के लिए जो उपाय किए गए हैं उनकी समीक्षा की गई। कांवड़ यात्रा के शुरू होने से पहले सड़कों की मरम्मत और निर्माण का काम पूरा करने के निर्देश दिए। इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। स्कूली वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट चेक करने को कहा। इस मौके पर एडीएम सिटी, पीडब्ल्यूडी एक्सईन और डीआईओएस आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...