मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- एसडीएम जानसठ व क्षेत्राधिकारी जानसठ ने तहसील सभागार जानसठ मे तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता की अध्यक्षता मे कांवड़ यात्रा सकुलश सम्पन्न कराने को एक बैठक की। बैठक मे सम्बंधित विभागों के मौजूद अधिकारियों व सभी विभागों को निर्देश दिये कि समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण कर लिया जाये ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को कोई समस्या न उत्पन्न हो पाये। एसडीएम जयेंद्र ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जानसठ को यात्रा मार्ग साफ सफाई की व्यवस्था कराने के लिये कहा और विधुत विभाग के अधिकारियों को बिजली के पोलो पर प्लास्टिक की पन्नी लपेटना आदि कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा करने को निर्देशित किया। ग्रामीण क्षेत्र में रजवाहा मार्ग आदि पर आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूरा कर लिया जाए। वहीं क्षेत्र अधिकारी जानसठ यतेंद्र सिंह नागर ने कहा की ...