संतकबीरनगर, जुलाई 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए गुरुवार को महुली थाने पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। सीओ ने उपस्थित संभ्रांत लोगों से सहयोग मांगा। अफवाहों पर ध्यान नही देने की लोगो से अपील की गई। बैठक में सीओ ने कहा कि कांवड़ यात्रा में यदि कही कोई विवाद की संभावना बन रही है। तो पुलिस को अवगत कराएं। मामले को तूल देने से पहले सही समय विवाद खत्म कराया जाए। यात्रा के दौरान अश्लील गाना नही बजेगा। अराजकत तत्वों से निपटने के लिए पुलिस चौकन्ना है। थाना प्रभारी रजनीश राय ने कहा कि खुराफातियों की गोपनीय सूचना पुलिस को दें। किसी को कानून हाथ मे नही लेने दिया जाएगा। इस मौके पर एसआई, सत्येन्द्र यादव, सोमनाथ मिश्रा, विनोद मिश्रा, वीरेंद्र मिश्र, सीपी सिंह, कांस्टेबल तबरेज आलम, सुनील ...