संभल, जुलाई 16 -- पवित्र सावन माह में कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। प्रशासन दावा कर रहा है कि खराब सड़कों की मरम्मत कर दी गई है, लेकिन सड़कें अब भी खराब हैं। इसके अलावा नगर में स्टेशन रोड पर मां भगवंतपुर वाली देवी मंदिर से काठ बाजार तक लगे बिजली के खंभों में पॉलिथीन भी नहीं लपेटी गई है। इससे कांवड़ियों के लिए खतरा बना रहेगा। अधिकारियों के मुताबिक एक-दो दिन में सभी व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी। कोतवाली के गांव सादातबाड़ी स्थित प्राचीन पातालेश्वर महादेव मंदिर पर हर साल हजारों की संख्या में बहजोई समेत आसपास के क्षेत्रों से लोग बबराला के राजघाट समेत हरिद्वार से पवित्र गंगा जल भरकर जलाभिषेक को आते हैं। बहजोई से सुल्तानपुर खुर्द होते हुए सादातबाड़ी जाने वाले मार्ग पर गडढों में मिटटी भर दी गई है, इससे जब वाहन चलते हैं तो, धूल उड़ती है। इससे पैदल जल लेकर...