अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कांवड़ यात्रा के दौरान पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार व महाशिवरात्रि पर्व के लिए कमिश्नर संगीता सिंह के निर्देश पर मंडल स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें आयुक्त कार्यालय के समस्त पटल सहायक एवं कार्यालय सहायकों को तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाकर तैनात किया है। कमिश्नर द्वारा मण्डल स्तर पर कंट्रोल रूम की समस्त सूचनाओं का संकलन एवं किसी विशेष सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही कराने एवं विषम परिस्थिति में अवगत कराने के लिए न्याय सहायक नवीन जैन एवं सम्पूर्ण कार्यों का सुपरविजन प्रशासनिक अधिकारी आयुक्त कार्यालय संजय गौड़ को सौंपा गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान चिकित्सा, विद्युत विभाग, खाद्य सुरक्षा, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायतों को निर्देशित किया...