बाराबंकी, जुलाई 12 -- बाराबंकी। आगामी सावन महीना में संभावित भीड़ और कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र जिले के औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिला औषधि निरीक्षक रज़िया बानो ने शुक्रवार को कांवड़ मार्ग पर स्थित विभिन्न दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। यह कार्रवाई आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में की गई। निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक ने तहसील हैदरगढ़ स्थित न्यू गणपति मेडिकल स्टोर, अनुपम मेडिकल स्टोर, वर्मा मेडिकल स्टोर और आरके फार्मेसी पर दस्तावेजों व औषधियों की उपलब्धता का परीक्षण किया। पांच औषधियों का नमूना भर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। औषधि निरीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी मेडिकल स्टोर संचालक अपने प्रतिष्ठान में औषधि लाइसेंस को सार्वजनिक रूप से प...