बरेली, जुलाई 9 -- कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारियां तेज हो गईं हैं। ताजिए के बाद प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के डीजे की ऊंचाई भी तय कर दी है। वाहन सहित डीजे की ऊंचाई 12 फीट से अधिक नहीं होगी। प्रशासन कांवड़ रूट पर कांवड़ियों के लिए शिविर लगाएगा। शिविर में कांवड़ियों को कांवड़ रखने और आराम करने की सुविधा होगी। यह कहना डीएम अविनाश सिंह का। डीएम और एसएसपी ने मंगलवार को जीआईसी ऑडिटोरियम में कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि जोगी नवादा में गंगा जमुनी तहजीब का शानदार उदाहरण पेश किया गया। डीएम ने जोगी नवादा मॉडल को पूरे बरेली में अपनाने की अपील की। लोगों से खुराफात करने वालों की सूचना तुरंत मुहैया कराने की अपील की। नगर पालिका, नगर निगम, डीपीआरओ को कांवड़ रूट की साफ-सफाई की जिम्मेदारी दी। डीएम ने खराब सड़कों को ...